.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा


प्रथम पाली में 2014 और द्वितीय पाली में 2023 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का रखा गया ध्यान, भ्रमणशील रहे अधिकारी

आजमगढ़: लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 62 परीक्षा केंदों बनाए थे। जहां कुल 26 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह नौ बजे से 12 बजे और अपराह्न दो बजे से पांच तक परीक्षा संपन्न हुई। अंबारी में उप नोडल अधिकारी डा. नंदलाल चौरसिया ने बताया कि प्रथम पाली में 2014 और द्वितीय पाली में 2023 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लालगंज तहसील क्षेत्र में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज व श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज परीक्षा केंद्र बनाए गए दोनों केंद्रों पर कुल 800 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी। विश्वविद्यालय की तरफ से मास्क , फेसमास्क, सैनिटाइजर वितरित करने के बाद प्रवेश दिया गया। प्राचार्या डा. शीला मिश्रा व प्रधानाचार्य डा. प्रमोद कुमार सिंह, एसडीएम पंकज श्रीवास्तव, देवगांव कोतवाल मंजय सिंह, लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह व्यवस्था में लगे थे। जहानागंज में श्री राम राष्ट्रीय इंटर कालेज जहानागंज में 500 पंजीकृत छात्र थे जिसमें 48 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनिग के बाद मास्क और सैनिटाइजर दिया गया। अजमतगढ़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज अजमतगढ़ में कुल 300 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानाचार्या चंदा सिंह ने बताया कि 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं। जीयनपुर कोतवाली पुलिस महिला आरक्षियों के साथ मुस्तैद रही। सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर यादव भ्रमणशील रहे। सरायमीर में राजकीय बालिका इंटर कालेज सरायमीर में पंजीकृत 300 छात्रों में 11 अनुपस्थित रहे। बरदह में गांधी स्मारक इंटर कालेज बरदह में पंजीकृत 300 छात्रों में 41 अनुपस्थित रहे। प्राचार्य डा.कृष्णा सिंह, प्रधानाचार्य अभयनाथ, एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश मिश्रा, बरदह थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा मुस्तैद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment