मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम व डीआइओएस को सौंपा
आजमगढ़: पुरानी पेंशन की बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दो संगठनों ने सोमवार को जुलूस निकाला, गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा। उसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(सेवारत) के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बालकेश दुबे, जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी एंव बलवंत सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जुलूस निकाला, कलेट्रेट भवन के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्री ज्ञापन डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। संगठन के प्रांतीय मंत्री शैलेश राय ने कहाकि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करना पड़ेगा। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में मंडल अध्यक्ष सुनील राय व मंत्री दिनेश कुमार सिंह, शेषनाथ मिश्र, रविशंकर लाल, रमाकांत राय, नागेंद्र कुमार, हरेंद्र राय, विजय बहादुर सिंह आदि थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दूसरे संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व मंत्री लवकुमार राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रखा। उपवास के बाद जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कार्यक्रम में प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र सिंह, सुरेश पांडेय, जयनाराण पांडेय, राजेश कुमार राय, विनय कुमार सिंह,अशोक कुमार, विजय पाल यादव, बालचंद्र यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment