.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रतिष्ठित व्यवसाई, भाजपा नेता ने फांसी लगा दी जान,परिवार में कोहराम


कप्तानगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष भी थे राजेश कुमार गुप्ता, अवसाद माना जा रहा आत्महत्या की वजह

आजमगढ़: कप्तानगंज कस्बा निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी, स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । समाचार मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की सूचना मिलते ही जिले के तमाम बीजेपी नेताओं एवं पदाधिकारियो तांता लगा रहा तथा शोकाकुल परिवार वालों को ढांढस बंधाया। कस्बा निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई व्यापार मंडल अध्यक्ष व बीजेपी नेता राजेश कुमार गुप्ता (45) पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ की अपने आवास में किशन रेडीमेट एवम जनरल स्टोर की दुकान है। उन्होमे आवास पर ही फांसी लगाकर जान दे दी । परिजनों के मुताबिक रोजाना की भांति परिवार वालों के साथ दूसरे तल पर सोए हुए थे। जब गर्मी महसूस करते थे तो नीचे हाल में सोने चले जाते थे । परिवार के लोगों ने सोचा कि नीचे हाल में सोए होंगे । सुबहपत्नी प्रमिला ने अपने लड़के से कहा जाकर पापा को जगाओ काफ़ी देर हो चुकी है। लड़के ने आकर दरवाज़ा खोला तो उसमें नहीं देखा। सोचा बाथरूम में होगें लेकिन देर तक नहीं आए तो देखा पीछे वाले हाल में पर्दे के सहारे पंखे से फंदा डालकर झूल हुए हैं। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की परिवार वालों को ढांढस बंधाने की होड़ लग गई। मृतक पांच भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे। इनके पास दो लड़के एक लड़की है । सांत्वना देने के लिए कृष्ण पाल सिंह, रामपाल सिंह जिला मंत्री, हरिवंश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार गिरि, अखिलेश गुप्त, एकलव्य पाण्डेय, अवधेश गुप्त, आशीष उपाध्याय नेता व दर्जनों कार्यकर्ता सम्मलित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment