.

.

.

.
.

आज़मगढ़; टीजीटी की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया


शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में चिट से नकल कर रहा था, डीएम व एसपी भी केंद्रों पर चक्रमण कर हिदायत देते रहे

आजमगढ़: जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग (टीजीटी) की परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में प्रथम पाली के दौरान चिट से नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर आरोपित परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनों पालियों में कुल 3049 परीक्षार्थी अनुस्थित रहे। उधर, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिले के आला अधिकारी भी भ्रमणशील रहे। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सी ब्लाक में परीक्षा दे रहे संदीप राजभर नाम का परीक्षार्थी बार-बार कक्ष से निकल कर बाथरूम जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसकी तलाशी ली। उसके पास से कंप्यूटराइज चिट मिली। जानकारी होने पर उसे शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल केके गुप्ता ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नोडल अधिकारी एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 10 केंद्रों पर हुई, जिसमें पंजीकृत 4786 परीक्षार्थियों में 587 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 25 केंद्रों पर हुई। जिसमें पंजीकृत 11540 परीक्षार्थियों में 2452 अनुपस्थित रहे। उधर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीआइजी अखिलेश कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षार्थियों के मास्क न लगाने और सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद एक कक्ष में महिला परीक्षार्थी दूसरे से बात करती मिली, जिस पर कड़ी चेतावनी दी। डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने इंटरमीडिएट कालेज सठियांव, श्री दुर्गा जी इंटमीडिएट कालेज एवं पीजी कालेज चंडेश्वर परीक्षा का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थाओं को निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहिन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment