.

.

.

.
.

आजमगढ़: समाधान दिवस पर जिले के चार थानों पर पहुंचे नवागत डीआईजी, सुनी फरियाद


डीआईजी अखिलेश कुमार ने कोतवाली, सिधारी,कंधरापुर और कप्तानगंज थाना पर फरियादियों की पीड़ा सुनी

आजमगढ़: थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार जनपद में भ्रमण कर कई थानों पर पहुंचे और वहां फरियाद लेकर आए पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने और लोगों को थाना स्तर पर ही समस्या का समाधान दिलाने का संकल्प लिए पूरे मंडल में लगातार प्रयास कर रहे हैं डीआईजी अखिलेश कुमार, इसी क्रम में शनिवार को थानों में आयोजित होने वाले समाधान दिवस का जायजा लेने का मन बनाया और निकल पड़े। समाधान दिवस पर आने वाले मामलों की सुनवाई और निस्तारण की जांच-परख के लिए डीआईजी ने मंडल मुख्यालय को चुना। सर्वप्रथम वह शहर कोतवाली पहुंचे और वहां अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु पहुंचे पीड़ितों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके मामले में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी सिधारी, कंधरापुर तथा कप्तानगंज थानों पर पहुंचे और वहां अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों की पीड़ा से अवगत हुए। इन सभी जगहों पर मामलों के निस्तारण हेतु उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment