जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नवोदय विद्यालय के पास हुई दुर्घटना
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नवोदय विद्यालय के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार राजगीर मिस्त्री ने जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ा। मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत भेलऊर चगेड़ी गांव निवासी रामजतन चौहान (55 ) राजगीर मिस्त्री का काम करता था। वह बुधवार सुबह साइकिल से काम पर जा रहा था। रास्ते में नवोदय विद्यालय के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के बाद जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन पुत्र व तीन पुत्री का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment