.

.

.

.
.

आजमगढ़: नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न


आधा दर्जन गांवों के संपर्क मार्गों पर बह रहा पानी

बिलरियागंज क्षेत्र के भीमबर के पास रात में शारदा सहायक खंड-32 का तटबंध टूटा

आजमगढ़: बिलरियागंज क्षेत्र के भीमबर के समीप रविवार की रात 11 बजे शारदा सहायक खंड-32 नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल डूब गई। आधा दर्जन गांवों के रास्ते पर दोपहर तक पानी बह रहा था। बारिश की वजह से काफी समय से पूर्वांचल में जलस्‍तर काफी ऊपर हा चुका था। इसके बाद बारिश की वजह से जलजमाव लोग झेल ही रहे थे के अब नहर कटने से भी लोगों की दुश्‍वारी ने सिर उठा लिया है। ग्रामीणों को आने जाने में जहां परेशानी हो रही है वहीं खेतों के डूबने से लोगों के सामने नई मुसीबत ने सिर उठा रखा है। ग्रामीणों की सूचना पर मजदूरों के साथ पहुंचे अवर अभियंता ने तटबंध मरम्मत की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन बहाव इतना तेज था कि पानी नहीं रुक रहा था। मठ विश्वंभर, पड़री परानपुर, जमीन पड़री, भीमबर, बारी, पिपरहा, मऊ कुतुबपुर, ओरा, पतिला गांवों के लोग फसल डूबने से परेशान थे। रास्तों पर इतना पानी भर गया कि आवागमन मुश्किल हो गया। नहर कटने से भीमबर से ब्रह्मस्थान सुंदरपुर जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से ब्रह्मस्थान जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आने जाने के साथ ही फसलों के नुकसान का मामला किसानों को दुश्‍वारी दे रहा है। कारण कि सोमवार को यहां काफी दूर-दूर से लोग ब्रह्म बाबा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। जेई सोनू चौहान ने बताया कि नहर के पानी को बंद कर बह रहे पानी को मोलनापुर एवं गड़ेरुआ से होते हुए छोटी सरयू नदी की ओर मोड़ दिया गया है। तटबंध की मरम्मत के लिए बोरियों में मिट्टी भरी जा रही थी। उम्मीद है कि शाम तक तटबंध को बांध लिया जाएगा। हालांकि, किसानों का मानना है कि पानी भरने से अब खेत में फसल पूरी तरह से खराब होने की कगार पर हैं। पानी भरने से किसानों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment