केवल सेना में जाना ही नही प्रकृति से मिले जल, वृक्ष व पर्यावरण का संरक्षण भी देश सेवा है- विधान तिवारी
आज़मगढ़: रविवार को करतालपुर बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनीष त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुभाष सिंह उपस्थित रहे। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पीयूष यादव की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया । स्वागत कार्यक्रम के बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने इंग्लिश राइम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नर्सरी एवं केजी के छात्र छात्राओं ने कार्टून प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर के अपने आकर्षक एवं सलोने रूप से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा तीन एवं चार के बच्चों ने गायन प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्ति गीतों के द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाया और अपना विजय स्थान अर्जित किया। कक्षा 3 के छात्र आद्विक श्रीवास्तव एवं कक्षा 4 की छात्रा काश्वी अग्रवाल ने अपने थिरकते हुए कदमों से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 5 के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लघु नाटिका के माध्यम से कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए| कार्यक्रम के पश्चात सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल पुरस्कृत करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम स्वतंत्र हैं परंतु बेजुबान जानवरों की सुरक्षा एवं उनकी स्वतंत्रता तथा रखरखाव हमारा दायित्व है। आज का दिन क्रांतिकारियों के स्मरण करने का तथा उनके बलिदानों को सार्थक बनाने का है। स्वतंत्रता संघर्ष की एक गाथा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और कहा कि आजादी के बाद देश में अनेकानेक परिवर्तन हुए हैं । विकास का खाका खींचते हुए उन्होंने शिक्षा विज्ञान एवं सैन्य के साथ बौद्धिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में बहुत प्रगति की है और विश्व के फलक पर देश का कीर्तिमान स्थापित किया है , आप सभी राष्ट्र के भावी कर्णधार और देश के भविष्य हैं । अतः आप सभी को सदैव अबाध गति से उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर होना चाहिए । देश सेवा न केवल सेना में जाकर बल्कि प्रकृति प्रदत जल, पेड़ पौधे, पर्यावरण आदि के संरक्षण द्वारा भी किया जा सकता है। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं अन्य शिक्षक –शिक्षिकाएं, अभिभावक गण तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment