निगम के निदेशक तकनीकी के जिले में दौरे से पूर्व ग्राम प्रधानों से मांगी गई है जानकारी
आजमगढ़: रानी की सराय क्षेत्र मे विद्युत समस्याओं को लेकर शासन के निर्देश पर निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के जनपद दौरे से पूर्व ग्राम प्रधानो से मांगी गई जानकारी के क्रम में सोमवार को क्षेत्र के आंवक के ग्राम प्रधान जाहिद खान ने एसडीओ को पत्रक सौंपा। गांवों मे विद्युत समस्याओं से निबटने और बेहतर सुविधा देने के लिए प्रधानों से समस्याओं को लिखित मागा गया है। जिससे बिजली से संबधित समस्याओं को दूर किया जा सके। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने एसडीओ मनोज कुमार सौंपे पत्र में उपकेंद्र रानी की सराय (सोनवारा) फीडर का लगभग 10 से 13 किलो मीटर तार अति जर्जर और जानलेवा हो जाने की शिकायत करते हुए कहा है कि प्रतिदिन 11 हजार का तार कहीं न कहीं गिरा पड़ा रहता है जिससे हमेशा जान माल का डर बना रहता है। वहीं ओवरलोड होने के कारण दिन और रात मिला कर लगभग 200 बार आपूर्ति ट्रिप करती है अतः इसकी क्षमता वृद्धि करनी आवश्यक है। ग्राम पंचायत आंवक में पस्चिम मोहल्ले में ओवर लोड होने के कारण दो अलग अलग लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाई जाने की भी मांग की है। गाव के उसरपार मुहल्ले में एक ही जगह 63 KVA ट्रांसफॉर्मर स्थापित करना जबकि 10 केवीए के लगभग उक्त पूर्व 5 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए जो आये दिन जल जाते है तथा खुली आबादी में उक्त पुरवे में 11000 लाइन के नंगे तार पूरी आबादी में दौड़ाए गए हैं जिससे वहां गर्मियों में भीषण आग लगने का डर रहता है अतः एक ही 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगा कर पूरे गांव मे आपूर्ति करने की मांग की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment