.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 61 बोरी सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार


भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से पिकअप पर ले जा रहे थे गेंहू व चावल

रानी की सराय (आजमगढ़): भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से कालाबाजारी के लिए 61 बोरी गेहूं-चावल पिकअप पर लादकर ले जाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह आठ बजे पुलिस ने खाद्यान्न को बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मेंहनगर ब्लाक के चकवल स्थित भारतीय खाद्य गोदाम (एफसीआइ) से पिकअप पर लादकर मझगावां की ओर खाद्यान्न ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और रानी की सराय थाना के सईदवारा के पास से पिकअप रोक कर तलाशी ली तो 50 बोरी गेहूं और 11 बोरी चावल बरामद हुआ, जबकि पिकअप सवार भाग निकले। मामले में पूर्ति निरीक्षक रानी की सराय सुरेंद्र प्रताप ने भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया। मुखबिर की सूचना पर एसओ दिलीप सिंह के निर्देशन में सुबह आठ बजे रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा तिराहे से भागने की फिराक में खड़े मझगांवा गांव निवासी दिलशेर यादव और इसी गांव के दूधनाथ को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया की आरोपितों को जेल भेजकर मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपित खाद्यान्न को चोरी से बेचने ले जा रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment