.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 55 करोड़ का बजट पास


बिना भेदभाव के जिले के विकास के लिए हर वो कार्य कराया जाएगा, जो संभव हो- विजय यादव, अध्यक्ष

आजमगढ़: शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेहरू हाल में शनिवार की देर शाम जिला पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में हुई। एजेंडा बिदुओं पर चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ध्वनिमत से सदन में कुल 55 करोड़ को अनुमोदन किया गया। जिसमें राज्य वित्त का 26 करोड़ रुपये और 15वें वित्त का 29 करोड़ रुपये शामिल है। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार अपनी बात रखी। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने उसका जवाब दिया और समस्य से निस्तारण का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जिले के विकास के लिए हर वे कार्य कराए जाएंगे, जो संभव होगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से जनपदवासियों ने जो भरोसा जताया है, उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। जिले के विकास में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक की शुरुआत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह के पिछले बैठक की कार्रवाई के साथ हुई, जिसकी सभी सदस्यों ने पुष्टि की। पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, अभियंता शशिचंद यादव व संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment