स्वनिधि योजना में भी 4,491 लाभार्थियों को 10-10 हजार का मिला ऋण
डीएम ने प्रतीकात्मक रूप से 10 लोगों को वितरित किया प्रमाण पत्र
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश के दो लाख,853 लाभार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि आनलाइन हस्तातंरित किया। योजना के तहत जिले के 2,947 लाभार्थियों को प्रथम किस्त 14,73,50,000 रुपये, 854 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त 12, 81,00,000 रुपये और 1,388 लाभार्थियों को तृतीय किस्त 6,94,00,000 रुपये सहित कुल 5189 लाभार्थियों को 34, 48,50,000 रुपये हस्तातंरित किया गया है। जबकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत कुल 4,491 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। एनआइसी में डीएम राजेश कुमार ने प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिले के 10 लाभार्थी दुर्गावती देवी, कांति देवी, लीलावती देवी, मैना देवी, प्रेमा देवी, रामसेवक, रीता कुमारी, ऊषा देवी, रीना निवासी हरबंशपुर एवं चंदा निवासी जोधीपुरा को आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पांच लाभार्थी गजराज, बासदेव, अजय कुमार भारती, सतीश कुमार गुप्त और सतीश को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव एवं ईओ विकास कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, अन्य जन प्रतिनिधि और एनआइसी एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविद कुमार पांडेय, मिशन प्रबंधक रामगोपाल सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment