.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिला योजना समिति के 30 पदों के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित 


निर्वाचित सदस्यों को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र

आजमगढ़: जिला योजना समिति के जिला पंचायत सदस्य के कुल 30 पदों के लिए तीन सितंबर को होने वाले चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को ही निर्विरोध निर्वाचन के साथ संपन्न हो गई। निर्विरोध नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। एआरओ (सीआरओ) हरीशंकर, एसओसी चकबंदी सुरेश चंद्र जायसवाल व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राकेश कुमार सिंह ने अनुसूचित जाति महिला के तीन, अनुसूचित जाति के पांच, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच, अनारक्षित महिला पर पांच व अनारक्षित नौ पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। 27 अगस्त को कुल 30 पदों के सापेक्ष 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा था। जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि अनुसूचित जाति महिला वर्ग में आराधना गौतम, ऊषा सरोज, व गीता, अनुसूचित जाति वर्ग में अजय कुमार, अभिषेक सरोज, रमेश सोनकर, राधेश्याम एवं संजय राय शामिल हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग महिला में ज्योति , प्रीति यादव व शीला, अन्य पिछड़ा वर्ग पद पर फौजदार यादव, लक्षिराम वर्मा, सूर्यनाथ यादव, शीतला निषाद एवं हरिकेश यादव, अनारक्षित वर्ग महिला पद पर आशा यादव, चंद्रकला, ज्योति विश्वकर्मा, फरहीन एवं सुभावती निर्विरोध चुनी गईं हैं। जबकि अनारक्षित वर्ग में अजय प्रकाश सिंह, अशोक, आशीर्वाद, पप्पू कुमार यादव, पृथ्वीपाल, रामपाल, रामप्रवेश, स्वतंत्र कुमार सिंह एवं त्रिवेणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment