.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीएम-सीएम के बैग में सजी धजी दुकानों से 30 हजार घरों तक पंहुचा खाद्यान



प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर अन्न महोत्सव मनाया गया

प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक,जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ

आजमगढ़: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले में अन्न महोत्सव मनाया गया। पहले दिन गुब्बारा व फूलों से सजीं उचित दर की दुकानों से जिले के 30 हजार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो छपे बैग में निश:शुल्क खाद्यान दिया गया। प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग/ जिला नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक एवं जनप्रतिनिधियों ने अन्न महोत्सव का शुभारंभ शहर के नरौली स्थित सोनकर बस्ती एवं ब्लाक पल्हनी के उकरौड़ा के सरकारी गल्ले की दुकानों से किया। यहां 22 अंत्योदय एवं 99 पात्र गृहस्थी सहित कुल 121 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरित किया गया। तहसील लालगंज के उबारपुर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने कार्डधारकों को निश:शुल्क खाद्यान्न भरा बैग वितरित किया। प्रमुख सचिव ने कहाकि कोविड-19 महामारी से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके कमाने का साधन खत्म हो गया है। उन्हें प्रदेश सरकार नि:शुल्क गुणवत्तायुक्त एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से राशन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कोटे की दुकानों पर वितरित किए जा रहे राशन की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की एलइडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। विधानसभा गोपालपुर के तेंदुआ गांव में सत्येंद्र राय ने अन्ना का पैकेट बांटा। भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेख कुमार मिश्र, डीएम राजेश कुमार, एसपी सुधीर सिंह, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सतीशचंद्र, बीडीओ नीलिमा गुप्ता, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, राजेश कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment