.

.

.

.
.

आज़मगढ़:बिना टिकट ट्रेन यात्रा करते धरे गए 162 यात्री

फ़ाइल फ़ोटो

निर्धारित किराया के अलावा जुर्माना समेत एक लाख रुपये वसूले गए

छापा मार दलों के ट्रेनों में घुसते ही भागने लगे अनाधिकृत लोग 

आजमगढ़ : रेलवे की वाणिज्य विभाग की टीम शुक्रवार को मंडल स्तर पर चेकिग अभियान चलाया। ट्रेनों में चेकिग के दौरान 162 यात्री पकड़े गए। इनमें बहुतेरे बगैर टिकट तो कई अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते मिले। पकड़े गए लोगों में कई खाकी वर्दी धारी भी निकले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कोराना काल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू हो गया है। यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाकर सफर करने की हिदायत भी दी जा रही है। वहीं कोविड-19 की सख्ती के बाद भी कुछ लोग आरक्षित कोच में घुस जाते हैं। इतना ही नहीं बिना टिकट के यात्रा भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूर्वोत्तर रेल मंडल वाराणसी द्वारा चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलिदर पाल के नेतृत्व में मऊ से आजमगढ़ तक चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें डीसीआइ मऊ अखिलेख कुमार सिंह व आइसीपी (टीईटी) मऊ की टीम शामिल रही। टीम ने ताप्तीगंगा 09046-45 व गोदान एक्सप्रेस ट्रेनों को मऊ से आजमगढ़ और इंटरसिटी मऊ से बिल्थरारोड तक चेक किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण ट्रेनें रोककर चेकिग की गई तो किसी को भागने का समय नहीं मिला। कुछ ने भागने की कोशिश की तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। पकड़े गए 162 लोगों से 73970 किराया और 40500 जुर्मना वसूला गया। कुल 114470 वसूला गया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment