.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों ने भरी सफलता की उड़ान


अफरा खान 95% प्रथम एवं साराह खान 94.6% प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं

शत-प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम

आज़मगढ़: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमे रानी की सराय स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेकपोस्ट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वैश्विक महामारी covid-19 के कारण छात्रों की पढाई बाधित रही एवं बोर्ड परीक्षा भी स्थगित होने के बावजूद अध्यापक एवं छात्रों के ऑनलाइन पढाई के प्रयास से इस वर्ष भी 10वीं के परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंड 2021 की घोषणा के तहत बेहतर रहा।आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की 10वीं की अफरा खान 95% अंक प्राप्त कर प्रथम एवं साराह खान 94.6% प्राप्त कर द्वितीय जबकि हाजेरा मोहम्मद 93.4% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। अनफ खान 93%, हिमांशु यादव 92.4%, मोहम्मद ज़रियब 92.4%, अर्जुन यादव 90.8% अंक रहा। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के 10वीं के परीक्षा परिणाम में अधिकतम नंबर हिंदी में 100, उर्दू में 99, सामाजिक विज्ञान में 98 और गणित एवं अंग्रेजी में 97 रहा । इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली, प्रबंधक मो. नोमान, स्कूल प्रधानाचार्या हुमा वसीम एवं सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्रों, अध्यापको एवं अभिभावकों को बधाई दी| 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment