.

.
.

आज़मगढ़: अलग-अलग जगहों पर जमकर लाठी-डंडे चले, 09 हुए घायल


जिला अस्पताल में आपात ड्यूटी के डाक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताई

आजमगढ़ : रविवार को अवकाश के दिन जिले में अलग-अलग जगहों पर जमकर लाठी-डंडे चले। संघर्ष में घायल नौ लोगों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपात ड्यूटी के डाक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताई है। विवाद की खबर पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव में नाली का पानी खेत में बहाए जाने का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मंडलीय जिला अस्तपाल में भर्ती भुवनाबुजुर्ग गांव की उमागिरी, अंकित, काजल, आंचल, आरती ने बताया कि पांच वर्ष से विपक्षी से खेत में नाली का पानी बहाने के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। रविवार की सुबह हम लोग अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि नाली का पानी बह कर खेतों में पहुंचने लगा। विरोध जताने पर विपक्षियों ने लाठी-डंडे और फावडे़ से हमला बोल दिया, जिसमें सभी घायल हो गए। उधर अहरौला थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में बच्चों के विवाद में भगौती और भाई तुलई को विपक्षी ने मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बृजेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो उसने अपने भाई और बेटे को बुलाकर पति को इतना पिटवाई कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरखौली गांव की पार्वती का कहना है पड़ोसी से पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसमें उसने लाठी से पीटकर मुझे घायल कर दिया। आपात ड्यूटी के चिकित्सक डा. एक शाह ने पार्वती, भगौती और बृजेश की हालत गंभीर बताई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment