.

.
.

आज़मगढ़: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ स्वागत


कार्यकर्ताओं ने विजय यादव को गम्भीरपुर और लालगंज में फूल मालाओं से लाद दिया

आजमगढ़: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का जगह-जगह स्वागत किया गया।गंभीरपुर बाजार में पूर्व प्रधान सुनील आनंद के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर रामाश्रय चौहान, रामनयन यादव, अशोक यादव, रामदुलार यादव, राजू यादव, संतोष यादव, रवि यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं में विजय यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। लालगंज : जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन पर विजय यादव का पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में लालगंज नगर में मिर्जा कलीम बेग के आवास पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने ठेकमा व मुड़हर बाजार में भी स्वागत किया।मिर्जा सलीम बेग, वसीम अहमद, असफाक बेग, नरेंद्र सिंह, रामनयन, अशोक कुमार, लालू यादव, अजय कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment