.

.

.

.
.

आज़मगढ़: किया था प्रेम विवाह,अब ससुराली दे रहे हैं सम्पति के लिए धमकी


डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

आज़मगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली निवासी सराफा व्यवसायी ने जिस युवती के साथ पूर्व में प्रेम विवाह किया था उसी युवती द्वारा उसे संपत्ति बेचने के लिए दबाव दिया जा रहा है। संपत्ति न बेचने पर सराफा भाइयों को ससुराल से जानमाल की धमकी मिल रही है। पीडित भाइयों ने डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शहर के पुरानी कोतवाली निवासी संतोष वर्मा पुत्र कौशल प्रसाद का कहना है कि उसने 12 वर्ष पहले बलिया शहर की युवती से प्रेम विवाह किया। प्रेम विवाह के बाद संतोष की पत्नी, उसके पिता व भाई उस पर लगातार दबाव बनाने लगे कि वह आजमगढ़ छोड़कर बलिया रहे और जब वह बलिया जाकर रहने लगा तो उस पर दबाव बनाने लगे कि वह संपत्ति बेचकर सारा पैसा पत्नी को दें। पैतृक संपत्ति बेचने से जब संतोष ने इंकार किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। अपने जान को खतरे में देखते हुए संतोष ससुराल से छिपकर आजमगढ़ भाग आया। 
इसके बावजूद उसको गत एक सप्ताह से आधा दर्जन मोबाईल फोनों से काल कर धमकी दी जा रही है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। संतोष ने अपने ससुराली जनों के दबाव में आकर आजमगढ़ स्थित कुछ संपत्ति को बेच दिया और घूम घूमकर छोटे मोटे रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहा है। संतोष के भाई अभिषेक वर्मा के फोन पर भी संतोष की पत्नी व ससुराली जन लगातार फोन करके परेशान कर धमकी दे रहे है। अभिषेक वर्मा व संतोष वर्मा ने परेशान होकर व्यापारी नेता पद्माकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टूर के साथ डीआईजी के यहां जाकर अपनी व्यथा सुनाते हुए दोनों भाईयों ने अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment