.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से नाराज किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन


अहरौला बाजार में प्रदर्शन कर राज्यपाल व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया

आजमगढ़ : अहरौला बाजार में पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर किसानों और नौजवानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से डीजल और पेट्रोल के दाम कम कराने की मांग उठाई। उसके बाद राज्यपाल व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। किसानों ने कहाकि डीजल का दाम आसमान छूने से खेती महंगी पड़ती जा रही है। खेतों की जोताई, इंजन से सिचाई व सामान ढुलाई का किराया सब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। नौजवानों ने कहाकि बाइक से चलना मुश्किल हो गया है। आज हर व्यक्ति समय बचाने को बाइक और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कीमतों में आग लगने के कारण लोगों की जेबें भी खाली हो जा रही हैं। इसका खामियाजा किसान, व्यापारी सभी को उठाना पड़ रहा है। पेट्रोल सौ के करीब तो डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंचा है। इस मौके पर लक्ष्मी चौबे, महेंद्र मौर्य, दीपचंद गिरी, देवी प्रसाद पांडेय, दिनेश पांडेय, अमरजीत यादव, राहुल मिश्रा, गोकरन जायसवाल, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, मोहन राजभर आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment