.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पलिया के पीडितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने शुरू किया उपवास


कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
 

आंदोलन को धार देने में लगे कांग्रेसी, 09 जुलाई को होगी दलित पंचायत

आजमगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं संग कार्यकर्ताओं ने पलिया के पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठकर उपवास शुरू कर दिया। वहीं नौ जुलाई को पलिया गांव में दलित महापंचायत आयोजित करने का एलान किया गया है। पार्टी के प्रदेश से लेकर जिला पदाधिकारी इस आंदोलन को धार देने में जुटे हुए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे कांग्रेसियों में पार्टी के सचिव अनिल यादव, संतोष कुमार, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मंजीत यादव, जिलाध्यक्ष विशाल दूबे के अलावा अन्य लोग शामिल रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पलिया गांव में जो लोगों के घरों को गिराया गया। यहां तक कि सामानों के साथ महिलाओं के सिंदूर और चूड़ी तक की लूट हुयी। कांग्रेस पार्टी का मानना है इतनी बड़ी घटना बिना बड़े अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक की बिना जानकारी में नहीं हो सकती। जिलाधिकारी ने भी नौ दिन तक पलिया के पीड़ितों का हालचाल नहीं लिया। अधिकारियों को बिना हटाये मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती और पीड़ितों को न्याय भी नहीं मिल सकता। कांग्रेस पार्टी मांग करती है जो भी अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग इस घटना में शामिल रहे उनके भी विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो। पीडि़त परिवारों के ऊपर जो फर्जी मुकदमे दर्ज कराये गये हैं वह वापस हो। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई 2021को पलिया में दलित पंचायत है। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं । कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी। 
इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, हवलदार सिंह, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, नजम समीम, मोहम्मद आजमी, साबिहा अंसारी, संजय सिंह, रामगनेश प्रजापति, जसवंत उपाध्याय, रिजवान अहमद, ओम प्रकाश यादव, श्यामदेव यादव, अजीज इमाम, प्रमोद यादव, विनोद यादव, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र, यादव मुन्नू मौर्य, सीमा भारती आदि लोग उपस्थित रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment