.

.
.

आज़मगढ़: भूमि विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले ईंट पत्थर


एक पक्ष पूर्व सांसद तो दूसरा सपा विधायक का समर्थक है

अहरौला थाना क्षेत्र के हासापुर गांव में हुई घटना, 02 महिलाएं हिरासत में

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के हासापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पूर्व सांसद व सपा विधायक के समर्थक शुक्रवार की रात आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का नलकूप ढहा दिया गया। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। जबकि दोनों पक्षों के पुरुष सदस्य पुलिस पहुंचने से पूर्व खिसक लिए थे। एक ही दल के दो बड़े नेताओं के समर्थक पक्षों में भिड़ंत की चर्चा जोरों पर है । गांव के साहबदीन यादव एवं दलसिंगार प्रजापति के बीच काफी समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। साहबदीन यादव क्षेत्रीय सपा विधायक के समर्थक हैं, जबकि विपक्षी पूर्व सांसद के यहां रसोइयां का कार्य करते हैं। विवादित भूमि पर साहबदीन यादव का नलकूप है। भूमि कब्जा करने शुक्रवार को दिन में दूसरा पक्ष पहुंचा तो मामला थाने व एसडीएम तक पहुंच गया। एसडीएम यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, लेकिन आरोप है कि रात में दलसिंगार प्रजापति ने दर्जन भर लोगों के साथ साहबदीन के नलकूप की दीवार ढहा दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के निरीक्षण तक दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है। किसी भी हाल में यथास्थिति कायम रखी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment