.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटकर अनुदेशक की मौत,आत्महत्या की आशंका


सिधारी थाना के धनकपुर गांव के पास हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम

मुबारकपुर के जमुड़ी गांव निवासी और उ० प्रा० विद्यालय शाहगढ़ में कंप्यूटर अनुदेशक थे

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास शनिवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कट कर कंप्यूटर अनुदेशक 32 वर्षीय पंकज कुमार मौर्य ने जान दे दी। मौके पर पहुंचे सिधारी थाना के उपनिरीक्षक जाफर खान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव के निवासी और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगढ़ में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर तैनात थे। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। पंकज शनिवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 12.38 बजे सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के आगे कूदकर उन्होंने जान दे दी। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह स्कूल नहीं पहुंचे तो स्कूल के स्टाफ ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी। घर वाले उनकी तलाश में जुट गए। किसी ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पंकज के पिता शिवनारायन मौर्य परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने बेटे पंकज मौर्य के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी दो वर्ष की एक पुत्री है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment