.

.

.

.
.

आजमगढ़: पहले सिपाही को कुचलने का किया प्रयास, फिर की फायरिंग, एक धराया



गम्भीरपुर थाना पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, 02 फरार हो गए
 

पुलिस ने चोरी की दो बाइक, इनोवा कार, मोबाइल बरामद किया

आज़मगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों ने गुरुवार की रात इनोवा कार से पहले एक सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। जब पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की तो दो वाहन चोर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। इस दौरान एक वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक इनोवा कार व दो बाइक, एक मोबाइल बरामद किया। गंभीरपुर थाना की इंस्पेक्टर ज्ञानु प्रिया को मुखबिर से गुरुवार की रात में सूचना मिली कि फरिहां मोड़ जमीन मुहम्मदपुर स्थित शराब की दुकान के पास इनोवा कार में कुछ संदिग्ध युवक मौजूद हैं । उक्त सूचना पर ज्ञानु प्रिया व थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार पटेल व हरिचरण यादव पुलिस कर्मियों के साथ जमीन मुहम्मदपुर पहुंचे तो इनोवा कार चालक ने सिपाहियों को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए कुचलने का प्रयास किया । पुलिस के पीछा करने पर कार सवार तीनों युवक भागने लगे । अंबरपुर मोड़ के समीप पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार दो युवक पुलिस टीम पर फायर करते हुए फरार हो गए, जबकि कार चला रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक व एक इनोवा कार, एक मोबाइल बरामद किया । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर मोहम्मद नदीम वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर कस्बा बिलरियागंज का निवासी है । उसने आठ जुलाई को तरवां क्षेत्र के खरिहानी बाजार से एक बाइक को चोरी करने की बात स्वीकार की । वाहन चोरी के अलावा उक्त गिरोह के सदस्य बकरा चोरी कर कार से लेकर आते थे और अपने एक मित्र को देते थे । चोरी के बकरे को उनका साथी काटकर बेच देता था । रुपये का बंटवारा आपस में मिलकर कर लेते थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment