.

.

.

.
.

आज़मगढ़: इनरव्हील क्लब के सम्मान समारोह व समीक्षा कार्यक्रम में हुई विभिन्न गतिविधियां


स्ट्रांग वोमेन स्ट्रांग वर्ल्ड की थीम पर चलकर क्लब आगे कार्य करेगा- अर्चना वाजपेयी, चैयरपर्सन

आजमगढ़: इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ द्वारा रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह व समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम श्रीगणेश प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि क्लब की चैयरपर्सन अर्चना वाजपेयी व अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलित किया गया। इसके बाद श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में क्लब की नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों द्वारा चैयरपर्सन अर्चना वाजपेयी द्वारा विधिवत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर सिधारी निवासी 11 वर्षीया मनसिमर कौर जो कि शारीरिक रूप से असक्षम है, उसे संस्था की अध्यक्ष अलका सिंह ने गोद लिया। आगे से उसकी पूरी देख रेख संस्था द्वारा किया जायेगा। नगर के लछिरामपुर स्थित कौशल्या नर्सिंग होम से महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे हरी झंडी चेयरमैन अर्चना वाजपेयी ने दिखाकर रवाना किया। महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए स्त्री शक्ति, नशा मुक्ति, हेल्थ एंड हाइजिन विषयक पर एक रैली निकाली गयी जो कि नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नेत्रमंदिर पर पहुंची। जहां पांच कोरोना वारियर्स जुम्मन, याकूब, गुड्डू, इकबाल, फैजल को छाता, चप्पल, गमछा और चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद नेत्र मंदिर में हरियाली के लिए हरे बैग में 40 पौधे रोपे गये साथ ही पालिथीन के प्रयोग से बचने के लिए कागज के सैकड़ों थैले बांटकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
अपने स्वागत से अभिभूत चैयरपर्सन अर्चना वाजपेयी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं को मुख्य धारा में लाकर स्वावलम्बी बनाना है। स्ट्रांग वोमेन स्ट्रांग वर्ल्ड की थीम पर चलकर क्लब आगे कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना ने समूचे विश्व के समक्ष एक चुनौती पेश किया है, इसके लिए महिलाएं, युवतियां को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार होना पड़ेगा। महिलाएं खुद स्वावलम्बी बने और अपनी क्षमता से समाज का प्रतिनिधित्व करें तभी समाज में अपेक्षित रूप से परिवर्तन की बयार आ सकेगी। उन्होंने आगे महिला शक्ति, हेल्थ एंड हाईजिन, अनाथ बच्चों और वृद्धां, कम्प्यूटर ट्रेनिंग देने संबंधी कार्ययोजनाओं पर बल दिया। इसके बाद चैयरपर्सन श्रीमती वाजपेयी द्वारा आजमगढ़ में हो रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजनाओं का रूपरेखा के लिए दिशा-निर्देश दिया।
अंत में आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए प्रेसिडेंट लाजो अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक उत्थान इनरव्हील क्लब की प्राथमिकता है। इसी आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ क्लब की महिलाएं सहयोग दें ताकि समाज के शोषितों के हाथों को मजबूत किया जा सकें।
इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल, सेक्रेटरी मंजू अग्रवाल, ट्रेजीडार वैजयंती साव, आई एस ओ प्रिया अग्रवाल, एडिटर अमित लता सिंह, सदस्य अमित अग्रवाल, वंदना सिंह, अलका सिंह, पुष्प लता श्रीवास्तव, गिरजा यादव, अनीता झाला, संतोष जालान, रीता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रश्मि श्रीवास्तव, रितु अग्रवाल, गीता अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment