.

.

.

.
.

आजमगढ़: विकास को सभी विधायकों की विधायक निधि जारी हुई है -विजय बहादुर पाठक


जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अधिकारी गंभीरता से लें- सभापति, विधान परिषद विशेषाधिकार समिति 

आजमगढ़: विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति विजय बहादुर पाठक ने आज कलेक्टर सभागार में उच्चाधिकारियों के साथ कोविड-19 की महामारी को लेकर बैठक की। विजय बहादुर पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सांसद, विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों द्वारा दिए गए कार्यों के प्रस्ताव को गंभीरता से लें। श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनकी मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को विधायक निधि निर्गत कर दी है। समय से उसका सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पारदर्शी एवं निष्पक्षतापूर्ण तरीके से अन्न वितरित किया जाए। श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कर जनपद के सभी पीएचसी एवं सीएससी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। श्री पाठक ने कोरोना काल में अच्छा कार्य करने पर जिला प्रशासन आजमगढ़ को बधाई दिया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभापति को आश्वस्त किया कि जनपद के सभी अधिकारी आपकी अपेक्षा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। इसी के साथ ही विजय बहादुर पाठक ने शहीद कुंवर सिंह उद्यान में वृक्षारोपण किया। बैठक में सदस्य विधान परिषद धु्रव कुमार त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 बासुदेव यादव, उप सचिव राकेश कुमार पाण्डेय,जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment