.

.

.

.
.

वाराणसी: पूर्वांचल के युवाओं के लिए सितंबर में होगी सेना भर्ती


08 जुलाई से 20 अगस्त तक वेबसाइट पर होगा पंजीयन

अगर भर्ती स्थगित हुई तो पंजीकृत युवाओं को आगामी रैली में मिलेगा मौका

वाराणसी: पूर्वांचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में बंद सेना भर्ती रैली फिर शुरू होने वाली है। इसका आयोजन छावनी इलाके में सितंबर में किया जाएगा। इसके लिए सैन्य मुख्यालय की ओर से सेना भर्ती कार्यालय को हरी झंडी मिल गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आठ जुलाई से 20 अगस्त तक सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसमें वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, देवरिया व गोरखपुर के युवा जोर आजमाइश कर सकते हैं। इससे पहले सेना भर्ती रैली का आयोजन छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में नवंबर 2019 में किया गया था। अप्रैल 2021 में भर्ती रैली की तैयारी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण आयोजन रद्द कर दिया गया था। सेना भर्ती निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बासू ने मंगलवार को बताया कि आगामी छह से 30 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। हालांकि भर्ती रैली के आयोजन के संबंध में कोविड - 19 के संक्रमण की स्थिति का आकलन कर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों के जिलाधिकारी से संपर्क करेंगे।सैन्य मुख्यालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर आयोजित होने वाली भर्ती की रूपरेखा जल्द तैयार कर ली जाएगी। अभ्यर्थियों के पंजीयन के बाद यदि प्रस्तावित भर्ती रैली कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर के कारण स्थगित भी होती है तो उन्हें इसी पंजीयन के आधार पर आगामी रैली में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
निदेशक की अभ्यर्थियों को सलाह
- सेना में भर्ती कराने का झांसा देने वाले जालसाजों के फेर में न फंसे।
- मिलिट्री इंटेलीजेंस, स्थानीय पुलिस और एलआइयू की नजर से गड़बड़ी करने वाले बच नहीं पाते हैं।
- आनलाइन पंजीयन करते समय सावधानी बरतें, सतर्क रहें व जल्दबाजी न करें।
- जिस ई-मेल के माध्यम से पंजीकरण करें, उसे और उसका पासवर्ड याद रखें।
- सिर्फ अपनी मेहनत, अभ्यास, तैयारी व पढ़ाई पर भरोसा करें।
-दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सेना भर्ती रैली के लिए आने व जाने के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हुड़दंग न करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment