.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा ने कोयलसा ब्लॉक के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन



नवनिर्वाचित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण अपने गांवों में विकास का कीर्तिमान स्थापित करें- ऋषिकांत राय
 

आज़मगढ़: भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर भाजपा लालगंज इकाई के द्वारा कोयलसा ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव व जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर नवनिर्वाचित प्रधानों व बीडीसी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नीति के साथ जनकल्याणकारी कार्य करती है, नवनिर्वाचित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण अपने अपने गांवों में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों को शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों में लागू कराएं इस अपेक्षा के साथ आज इनको दायित्वबोध कराया गया है तथा इनका अभिनंदन किया गया है, जनपद के विकास में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बड़ी भूमिका होती है, भारतीय जनता पार्टी सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ विकास के कार्यों में सहभागिता करेगी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने व जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कोयलसा राजेश सिंह ने किया तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कौड़िया आशुतोष चौबे, मण्डल अध्यक्ष अतरौलिया सुनील पाण्डेय, ब्लॉक संयोजक रामशंकर वर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रामशंकर सिंह, कमला सिंह, आनंद तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक शिवम चतुर्वेदी, सहसंयोजक मनीष सिंह, मण्डल महामंत्री दीपक सिंह, रुद्र शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, उपेंद्र ,बलवन्त निषाद सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment