.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्टेयरिंग फेल होने से पेड़ से लड़ी बस,आधा दर्जन यात्री घायल


वाराणसी से आजमगढ़ आते समय हुआ हादसा, क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने जेसीबी से हटाया

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेहरा तेज सिंह नारायणपुर के समीप शुक्रवार की सुबह 10 बजे निजी बस पेड़ से टकरा गई। उसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया गया है। बस रोज की तरह वाराणसी के अंधरापुल से चलकर पतरही, मौधा, मेहनाजपुर होते आजमगढ़ की ओर जा रही थी। हादसे की जानकारी पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, तो कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक चुन्ना सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बस को जेसीबी से बाहर कराया। घायलों में लालदेई (45) पत्नी छोटेलाल, बलराजी (50) पत्नी हरिनाथ लाल निवासी खानपुर गाजीपुर, प्रियंका (18) पुत्री राजनाथ यादव निवासी पतरही चंदवक, जौनपुर, सीमा (35) पत्नी सोहनलाल, सुधीर कुमार (11) पुत्र सोहनलाल निवासी मेहनाजपुर, श्यामलाल कनौजिया (60) धनराजी देवी (65), सलीम (25) शामिल हैं। घायलों में दो को भर्ती किया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गाजीपुर के खानपुर निवासी चालक चंद्रशेखर यादव को भी पैर में चोट लगी है। चालक ने बताया कि उस समय बस की गति काफी धीमी थी, लेकिन अचानक स्टेयरिग फेल होने से कुछ नहीं कर सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment