.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिवरतन को मिला माटी कला का प्रथम पुरस्कार


मंडल के जिलों में निजामाबाद का ब्लैक पाटरी उत्पाद अव्वल

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को माटीकला पुरस्कार योजना के लिए मंडल के जिलों से माटीकला व कुम्हारी कला में कार्यरत परंपरागत कारीगरों व उद्यमियों का आमंत्रित किया गया था। मंडलीय ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के निजामाबाद की ब्लैक पाटरी का उत्पाद सराहा गया। 1979 में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित निजामाबाद के हुसैनाबाद निवासी परंपरागत हस्तशिल्पी स्व. राजेंद्र प्रसाद प्रजापति व स्व.कल्पा देवी के पुत्र और 2002 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिवरतन प्रजापति की कलाकृतियां सराही गईं। उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये नकद, अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया। द्वितीय पुरस्कार बलिया के विशुनपुरा निवासी पद्मावती देवी को 12 हजार रुपये, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र और तृतीय पुरस्कार मऊ के डाड़ीखास निवासी हस्तशिल्पी शिवशंकर प्रजापति को मिला। इन्हें 10 हजार रुपये, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ प्रवीण मौर्या, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी / जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया राम सहाय प्रजापति एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ वीरेंद्रधर द्विवेदी व अन्य प्रतियोगी हस्तशिल्पी रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment