.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शत-प्रतिशत रहा जीडी ग्लोबल स्कूल का सीबीएसई इंटरमीडिएट परिणाम


गणित वर्ग में आंनद यादव, बायोलॉजी वर्ग में शुभांगी, वाणिज्य वर्ग में वैभवी और मानविकी में खुशबू गुप्ता रहे अव्वल 

आज़मगढ़: शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया । जिसमें करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। गणित वर्ग में आनंद यादव 95.20%, एवं बायोलॉजी वर्ग में शुभांगी सिंह 95.60%, वाणिज्य वर्ग में वैभवी बरनवाल 95.20% तथा मानविकी वर्ग में खुशबू गुप्ता 95.60% ने प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय में कक्षा 12वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 136 थी जिसमें फिजिकल एजुकेशन में खुशबू गुप्ता ने सर्वाधिक 99 अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। 95% से ऊपर 5 विद्यार्थियों ने प्राप्तांक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया । 19 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया तथा 76 बच्चों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। विषयवार आकृति सिंह 95 अंक भौतिकी एवं रसायन में वही इतिहास एवं पॉलिटिकल साइंस में खुशबू एवं विष्णु पांडे ने 95 अंक प्राप्त कर विद्यालय की ख्याति में इजाफा किया । अर्थशास्त्र विषय में वैभवी ने 95 अंक अर्जित किया, वहीँ आकृति ने हिंदी में 96 एवं आई पी में 94 अंक अर्जित किया । विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल,प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने समस्त सफल विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के पीजीटी वर्ग के अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment