जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना - रफ्तार बनी हादसे की वजह
आजमगढ़: जिले के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार में दोपहर में सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादस में जमुड़ी गांव निवासी अमली देवी पत्नी लालचंद जमुड़ी बाजार में ही एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का काम करती थी। वह दोपहर को ड्यूटी पर जा रही थी कि सडक पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। हादेस के बाद मची चीख-पुकार के बीच लोग भागकर मौके पर पहुंचते तब तक बाइक सवार मौके से भाग निकला था। आनन-फानन में लोग उसे मंडलीय अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें कमजोर पड़ गईं। उधर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी योगेंद्र पुत्र फूलचंद आजमपुर स्थित ससुराल से साइकिल से घर लौट रहे थे कि आजमपुर बाजार में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें गंभीररूप से घायल हो गए। एक अन्य हादसे में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव निवासी पवन पुत्र सुरजू कौडिया के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। वह बाजार से बाइक लेकर घर लौट रहे थे। उधर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी सत्यप्रकाश पुत्र अरविद सुबह बाजार से पैदल ही घर लौट रहे थे कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीररूप से घायल हो गए। स्वजन ने उनको मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment