.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हत्या के मुकदमे में पीड़ित की स्कार्पियो पर फायरिंग


आधी रात में वाहन को ओवरटेक कर घटना को दिया अंजाम

सिवान में भागकर बचाई जान, कार का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त

आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाजार के समीप सोमवार की रात 12 बजे हत्या के मुकदमे में पीड़ित पक्ष की स्कार्पियो को ओवरटेक कर कतिपय लोगों ने फायरिंग कर दी। कार सवार ने सिवान में भागकर जान बचाई, लेकिन वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम बिट्ठलपुर निवासी मुन्नीलाल यादव स्कार्पियो से आजमगढ़ शहर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। श्रीनगर बाजार से पहले माडर्न पंकज स्कूल के समीप उनकी गाड़ी को एक अन्य स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर फायरिंग शुरू कर दी। यह देख किसी तरह दरवाजा खोलकर मुन्नीलाल ने सिवान में भागकर जान बचाई। कुछ देर बाद हमलावर चले गए तो मुन्नीलाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए वादी के वाहन को थाने खड़ा कर दिया। मुन्नीलाल के अनुसार उनके भाई मुनीब यादव की हत्या 30 अगस्त 2019 को हो गई थी, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार भी आरोपित थे। वादी का कहना है कि अपने राजनीतिक दबाव व धनबल का प्रयोग करते हुए पूर्व प्रमुख ने अपना नाम मुकदमे से निकलवा लिया। अब मुकदमे की सुनवाई शुरू होने वाली है, जिसकी पैरवी वादी द्वारा की जाती है। साथ ही मुनीब यादव के कारोबार की देखरेख भी करते हैं। घटना के पीछे यही कारण है। फिलहाल मुन्नीलाल ने इसरार अहमद व चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment