लखनऊ में हुए अजीत हत्याकांड में कुंटू सिंह संग गैंगस्टर का नाम आथा था सामने
मेंहनगर तहसील क्षेत्र के जमुआ और नदवां गांव में थी भारी-भरकम संपत्ति
आजमगढ़ : कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के करीबी माफिया अखंड सिंह पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। उसकी दो गांवों में पड़ी 1.81 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। मऊ जिले के पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में नाम उभरकर सामने आने के बाद गैंगस्टर बदमाश अखंड फिर से सुर्खियों में आ गया था। प्रशासन अपनी इस कार्रवाई को माफिया जगत में फिर से बेचैनी उठ खड़ी हुई है।जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बताया कि तहसील मेंहनगर के ग्राम जमुवा में 11.265 हेक्टेयर में से 3.522 हेक्टेयर भूमि जो शिवकुमारी साहब शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान जमुआ हड़ौरा को अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह के नाम क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल दर से 1,09,18,200 रुपये निर्धारित है। दूसरा मेंहनगर तहसील के ही नदवा गांव 1.477 हेक्टेयर में से 0.155 हेक्टेयर भूमि भी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल दर से 4,80,500 रुपये निर्धारित है। नदवा गांव में ही 1.851 हेक्टेयर मेें से 0.056 हेक्टेयर भूमि जो बंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल दर से 1,73,600 रुपये निर्धारित है। इसी तरह जमुवा गांव में ही चौथी व पांचवीं भूमि 2.416 हेक्टेयर और 11.265 हेक्टेयर भी बंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका सर्किल दर से मूल्यांकन 66,24,700 रुपये है। जिलाधिकारी बताया कि एक करोड़, 81 लाख, 87 हजार कीमत की 5.870 हेक्टेयर भूमि को कुर्क की गई है। अखंड प्रताप सिंह एक माह पूर्व तक अाजमगढ़ जेल में ही निरुद्ध था। लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के बाद छानबीन में तार जिला काराकार में निरुद्ध कुख्यात कुंटू सिंह व अखंड सिंह का नाम सामने आया तो पुलिस हतप्रभ हो उठी। उन दिनों ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी तेजी से ऊपर चढ़ रही थी। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने जेल का खेल बंद करने के लिए माफियाओं के तबादले की कवायद शुरू की तो कुंटू व अखंड ही नहीं जरायम जगत के कई बड़े चेहरे यहां से विदा हो गए। इनके जाने के बाद भी कई माफियाओं की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। ----------------------- एसपी ने कहा- ‘अखंड गैंगस्टर बदमाश है। उसी के तहत पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेजी गई थी। माफियाओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इनकी मजबूती गृह जिले के कारागार में निरुद्ध रहना था। उसे हमने गैर जिला स्थानांतरिक कराकर तोड़ दिया है। अभी कई माफियाओं पर कार्रवाई को कुंडली तैयार की जा रही है।’ सुधीर कुमार सिंह, एसपी।
Blogger Comment
Facebook Comment