.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसबीआई के योनो एप्प से 11 लाख उड़ाने वाले साइबर लुटेरे को पुलिस ने दबोचा


साइबर थाना की जांच में हत्थे चढ़ा बदमाश,बैंक खाता फ्रीज़ व मोबाइल बरामद

महिला के दिवंगत पति का था बैंक खाता, मोबाइल व पासबुक हासिल कर किया अपराध

आजमगढ़ : साइबर थाने की पुलिस को गुरुवार देर शाम बड़ी सफलता मिली। एक व्यक्ति का मोबाइल व पासबुक चाेरी कर बैंक खाते से 11 लाख रुपये उड़ाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। उसने एसबीआइ के सुरक्षित योनाे एप का इस्तेमाल किया, जिससे बगैर मोबाइल के एक रुपये ट्रांसफर कर पाना संभव नहीं है। छानबीन में पता चला के आरोपित ने वारदात करने से पूर्व मोबाइल व पासबुक दोनो चोरी कर लिए थे। शहर से सटे पल्हनी गांव निवासी चम्पा देवी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके दिवंगत पति चंद्रप्रकाश यादव के एसबीआइ खाते से 11,20,321 रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने यह भी बताया कि मेरे पति का मोबाइल, पासबुक गायब कर रुपये उड़ा दिए गए हैं। पुलिस उनकी बातों को सुनने के बाद तहरीर लेकर छानबीन में जुट गई। छानबीन में विजय यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी का नाम उभरकर सामने आया। यह भी पता चला कि उसने महिला का मोबाइल हासिल कर योनो ऐप के जरिए अपने एवं लोगों के बैंक खातों में आईएमपीएस के जरिए रुपये ट्रांसफर किए हैं। पुलिस के हाथ ठोस सुबूत लगे तो आरोपित के पीछे साए की तरह पड़ गई। आरोपित को शाम सात बजे एसबीआइ बैंक के पास से विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन व उससे हुए ट्रांजेक्शन के रुपये का विवरण भी प्राप्त कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक प्रभारी राजेश यादव, दारोगा प्रमोद यादव मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment