.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तीसरी लहर से निपटने को 100 लोगों ने किया रक्तदान


विजय स्पेशलिटी हास्पिटल एवं मां कौशिल्या स्कूल आफ नर्सिंग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

आजमगढ़ : कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि और वैश्विक महामारी की तीसरे लहर को देखते हुए रविवार को विजय स्पेशलिटी हास्पिटल एवं मां कौशिल्या स्कूल आफ नर्सिंग कालेज लछिरामपुर की तरफ से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डा. मनीष त्रिपाठी की देखरेख में 100 से अधिक लोगों से रक्तदान किया।
डा. त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ब्लड बैंक में ब्लड की आवश्यकता रही। इससे कोरोना काल में कई लोगों का असामयिक निधन हो गया। अब तीसरी लहर को देखते हुए रक्तदान शिविर का अायोजन किया गया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि रक्तदान अवश्य करें। इससे शरीर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है और पुन: रक्त बनने से शरीर स्वस्थ रहता है।इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। विषम परिस्थितियों में प्रशासन व जनता का सहयोग होता रहेगा। रक्तदान करने वालों में आरएसएस के जिला प्रचारक अंबेश, संजीव, नगर प्रचारक डा. पारिजात बरनवाल, अनिल त्रिपाठी, रणविजय सिंह, विपिन मौर्य आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment