.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगा एसपी से मिला सपा प्रतिनिधिमण्डल


प्रशासन व पुलिस स्वयं पार्टी बनकर चुनाव में हस्तक्षेप कर रही है- हवलदार यादव

आजमगढ़: शुक्रवार को सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पल्हनी के पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव का पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी गई।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि प्रशासन, पुलिस सरकार के मौखिक निर्देश पर प्रत्याशियों को परेशान करने के लिए उनके घरों पर छापे मार रही है तथा गलत तरीके से नाजायज सामान भी बरामदगी दिखा रही है। प्रमोद यादव पल्हनी से ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी हैं। उनके यहाॅ लोगों का आना जाना लगा रहता है।
पुलिस दोहरा मापदण्ड अपना रही है। भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को हथियार लेकर चलने की इजाजत है। जबकि अन्य लोगों की चेकिंग की जा रही है। प्रशासन व पुलिस स्वयं पार्टी बनकर चुनाव में हस्तक्षेप कर रही है। कई ब्लाकों में पुलिस स्वयं बी0डी0सी0 सदस्यों को धमकाकर भाजपा उम्मीदवारों के यहाॅ भेज दे रही है। प्रतिनिधिमण्डल इस पर नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की घटनाएं यदि नहीं रूकी तो पार्टी प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमण्डल में हवलदार यादव जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक, विधायक डा0संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व एम0एल0सी0 कमला यादव, पूर्व विधायक बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल, महासचिव हरिप्रसाद दूबे आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment