.

.

.

.
.

आजमगढ़: फंदे से लटकते मिले युवक व किशोर के शव


शहर कोतवाली एवं कंधरापुर थाना क्षेत्र में फंदे पर लटके मिले शव 

मृत युवक की पत्नी ने ससुराल जनों पर लगाया हत्या का आरोप

आजमगढ़: शहर कोतवाली एवं कंधरापुर थाना क्षेत्र में फंदे पर लटकते मिले युवक व किशोर के शव को देख संबंधित क्षेत्रों में हलचल मच गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन में जुटी है। एक घटना में मृत युवक की पत्नी ने ससुराल जनों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है।
शहर के राहुल नगर मड़या वार्ड की निषाद बस्ती में रहने वाला 28 वर्षीय रामलखन निषाद पुत्र धुरेंद्र निषाद मछली का व्यवसाय कर परिवार की आजीविका चलाता था। एक माह पूर्व रामलखन की पत्नी सुमन अपने तीन बच्चों को साथ लेकर जिले के अजमतगढ़ बाजार स्थित मायके गई थी। घर पर रामलखन अपने परिजनों के साथ रह रहा था। गुरुवार की शाम रामलखन का शव बंद कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटकता देखा गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पति के मौत की सूचना पाकर मृतक की पत्नी सुमन रोते-बिलखते जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस पहुंची। उसने ससुराल पक्ष पर पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शहर कोतवाल के के गुप्ता का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 14 वर्षीय रजनीश पुत्र सुनील यादव का शव घर के कमरे में पंखे के हुक से गमछे के सहारे लटकता मिला। मृतक का शव देख परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों के अनुसार मृतक रजनीश पढ़ने में बहुत तेज था। हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा रजनीश शुक्रवार की भोर में पढ़ने के लिए उठा और फिर अपने कमरे में ही ऐसा कदम उठा लिया। इस संबंध में मृत किशोर के पिता सुनील यादव का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते शिक्षण कार्य बंद होने से सरकार ने सभी छात्रों को अगली कक्षाओं के लिए प्रोन्नत कर दिया था। इससे रजनीश काफी उदास रहता था। वह अक्सर कहता था कि औसत अंको से पास हो जाने पर आगे का भविष्य अच्छा नहीं हो पाएगा और इस बात को लेकर वह परेशान रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रजनीश दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। मेधावी छात्र के असमय मौत से गद्दीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment