.

आज़मगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत


जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद के समीप हुआ हादसा, घण्टों बाद हुई शिनाख्त

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद के समीप सोमवार की देर रात एक बजे सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। देवापार गांव के विजय बहादुर राम उर्फ गादुर रात में घर से यह कहकर निकले कि मजदूरी करने जा रहा हूं, दो दिन बाद लौटूंगा। अंजान शहीद बाजार के समीप हाजीपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी सुबह होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन की चपेट में आने से उसका चेहरा क्षत विक्षत हो गया था जिससे पहचानना मुश्किल हो गया था । पुलिस द्वारा इंटरनेट मीडिया पर फोटो डालकर दुर्घटना की जानकारी दी गई। शाम पांच बजे ग्रामीणों और स्वजन ने शिनाख्त की। उधर मौत की खबर के बाद पत्नी निशा देवी बच्चे शिवा, इंद्रजीत, दीपक,सत्यम का रो-रोकर बुरा हाल था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment