.

.

.

.
.

मऊ: प्रेमी से शादी की जिद कर पुल की रेलिंग से लटक युवती ने दी आत्महत्या की धमकी


पुलिस और नागरिकों की संजीदगी से बची जान, पुलिस की पहल पर शादी की बातचीत शुरू हुई

मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के वलीदपुर कस्बा निवासी एक युवती की जान पुलिस व नागरिकों की संजीदगी से बच गई। परिजनों के शादी से इंकार करने पर यह युवती तमसा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर कोतवाली आई और परिजनों को बुलाया। अब शादी को लेकर बातचीत चल रही है। युवती के बड़ी बहन की शादी आजमगढ़ जनपद के सठियांव में हुई थी। उसके ननद के लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाह रहे थे और चोरी छिपे मोबाइल से प्रतिदिन बातें किया करते थे। यह बात युवती के घरवालों को नागवार लगी। इस पर उसे डांटा फटकारा, परंतु लड़की अपनी प्रेमी से शादी करने की जिद अड़ी थी। जब उसके स्वजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया तो अपने जीवन की इहलीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। गुरुवार को दोपहर एक बजे घर से निकलकर पुल पर पहुंच गई। पुल की रेलिंग पर छलांग लगाने के लिए लटक गई। इस पर वहां आते जाते राहगीरों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह अपनी आप बीती कहानी बताने लगी। लोगों ने उसे आश्वासन दिया कि आप जिसे चाहती हैं उसी से शादी हो जाएगी। ऐसा न करिए। इसकी सूचना किसी ने खैराबाद चौकी प्रभारी ओम सिंह को दी। इस पर वह महिला पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गए। युवती को आत्महत्या करने से रोक लिया। उसे किसी तरीके से समझा-बुझाकर कोतवाली लेकर आए और घटना की जानकारी युवती के घरवालों को दी। इस पर घर वाले भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर युवती के उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों पक्षों में शादी को लेकर पंचायत भी चल रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment