.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे निर्धारित समय से पहले होगा पूरा:सतीश महाना


एक्सप्रेस-वे का निर्माण 90 फीसद से अधिक पूर्ण,शेष कार्य 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा

औद्योगिक विकास मंत्री ने किशुनदासपुर स्थित पैकेज 06 का स्थलीय निरीक्षण किया

आजमगढ़: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को किशुनदासपुर स्थित पैकेज छह का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण 90 फीसद से अधिक पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी दिन पूर्वांचल की लाइफ लाइन को जनता को समर्पित करेंगे। मीडिया से मुखाबित होने के बाद मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अपने निर्धारित समय से पहले पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। जून के अंत तक पूरा कैरेज-वे पूर्ण हो जाएगा। लखनऊ से आजमगढ़ तक पूरी सड़क तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से जो काम अधूरे रह गए हैं, उसे भी जुलाई में पूर्ण कर लिया जाएगा। कहा कि यह एक्सप्रेस-वे पूरे पूर्वांचल के लिए लाइफ लाइन साबित होगी और आर्थिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी। कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं। जहां भी इंटरचेंज हैं, लोग चढ़ते और उतरते हैं, वहां के आसपास की जमीनों को चिह्नित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि औद्योगिक गतिविधियों को स्थापित किया जा सके। इससे दिल्ली तक के उद्योगपतियों को यहां इंडस्ट्री लगाने में आसानी होगी। वे आसानी से सात से आठ घंटे में यहां पहुंच जाएंगे। पूर्वांचल के लोग इंडस्ट्री लगाने के लिए बाहर जाते थे, लेकिन उन्हें जमीन अब एक्सप्रेस-वे के किनारे ही प्राप्त हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविद कुमार मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment