कोविड से बचाव को प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो- स्वतंत्र कुमार सिंह 'मुन्ना', जि० प० सदस्य
आजमगढ़: प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह मुन्ना ने गोद लिया है । सोमवार को उन्होंने उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । जिला पंचायत सदस्य ने औचक निरीक्षण के दौरान वैक्सिनेशन कक्ष, ओपीडी कक्ष, औषधि भण्डार का निरीक्षण कर व्यवस्था के प्रति जहां संतोष जताया । वही परिसर में उगी घास को साफ कराने का सुझाव दिया । इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए सेनेटाइजर, मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन हर हाल में सुनिश्चित रूप से किया जाय। मरीजो को हर हाल में सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाए, कही से किसी प्रकार की शिकायत सुनने को नही मिलनी चाहिए । लापरवाही बरतने वालो को बख्शा नही जायेगा । उन्होंने वैक्सिनेशन के दौरान मौजूद लोगों से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, अजय सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सजीवन सिंह, प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. मनीष देव सिंह, अलीम अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment