कंधरापुर थाना क्षेत्र का मामला,नानी की तहरीर ओर आरोपी पिता गिरफ्तार हुआ
आजमगढ़: कंधरापुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बेटी को कलियुगी पिता ने ही हवस का शिकार बनाया। इसकी जानकारी होने पर बेटी की नानी ने अपने दामाद पर नतीनी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हुए कंधरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया। बिलरियागंज थाने के एक गांव की महिला ने कंधरापुर थाने में 12 जून को शिकायत दर्ज करायी कि 28 अप्रैल को मेरी नतनी के साथ उसके पिता ने मुंह में कपड़ा ठूसकर दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी भी दिया । इस सूचना पर पुलिस ने धारा 376/504/506 भादवि व पाक्सो एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की। कन्धरापुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिसकर्मियों के साथ आज क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बृजभान राम कहीं जाने के लिये मन्दूरी तिराहे पर साधन का इंतजार कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस ने मन्दूरी तिराहे पर से उसको गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment