.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि


अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

आजमगढ़: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को नगर के श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, कार्यक्रम संयोजक हरिवंश मिश्रा, नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक सुमित अग्रवाल, निवर्तमान नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता आदि भाजपाजनो ने पुष्पाजंलि अर्पित किया इसके उपरांत वृक्षारोपण कर श्यामा प्रसाद के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि आज ही के दिन श्यामा प्रसाद जी कश्मीर में अपना बलिदान दिया था। स्व मुखर्जी, देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान के सख्त खिलाफ थे। उनका कहना था कि एक देश में एक कानून होना चाहिए इस स्वप्न को पूरा करने का काम मां भारती के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के नेतृत्व में कोरोना की तीसरी लहर को आने से पूर्व ही नियंत्रित करने के लिए सेवा ही संगठन के तहत विभिन्न योजनाएं वैक्सीनेशन, पोस्ट कोविड सेंटर प्री एंड पोस्ट कोविड हेल्प डेस्क, राशन वितरण आदि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरिष्ठ नेता भाजपा सच्चिदानंद सिंह ने श्यामा प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
अंत में सभी के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम संयोजक हरिवंश मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 जून 2021 से लेकर 7 जुलाई 2021 तक प्रत्येक बूथों पर दस पौधे लगाये जाने है। जिसमें आज पहले दिन 430 बूथों पर 10- 10 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भाजपा राजेश सिंह महुआरी, श्री दिवाकर सिंह, पंकज सिंह कौशिक, डॉ पूनम सिंह, जूही श्रीवास्तव, विभा बर्नवाल, महेंद्र मौर्या, मयंक गुप्ता, बबीता जसरासरिया एवं सभी जिला पदाधिकारी गण, नगर उपाध्यक्ष राजन उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह,मनोज बौद्ध, वन्दना पाण्डेय, अवनीश चतुर्वेदी, नगर महामंत्री धर्मवीर चौहान व नगर पदाधिकारीगण आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment