.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पर चली गोली, बाल-बाल बचे


रात में चुनाव प्रचार करके घर लौट रहे थे, बोलेरो सवारों ने बनाया निशाना
 

पीछा करने पर गाड़ी छाेड़ भागे हमलावर, एसपी मौके पर गए 

आजमगढ़ :सोमवार की देर रात एक सनसनीखेज घटनाक्रम में चुनाव प्रचार से लौट रहे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय निषाद पर बोलेरो सवारों ने गोली चलाकर जान लेने की कोशिश की। उन्हें संयोगवश गोली नहीं लगी।समर्थकों ने हमलावरों का पीछा करना शुरू कर दिया तो लगभग 40 किमी. दूर भागने के बाद बोलेरो सवार अंधेरे में गाड़ी खड़ी कर भाग निकलने में सफल रहे। सपा के गढ़ में भाजपा के प्रत्याशी पर जानलेवा हमले की घटना से सियासी पारा चढ़ गया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह रात में ही फोर्स मौके पर पहुंच गए थे। अतरौलिया क्षेत्र के उदैना गांव निवासी संजय निषाद टहर किसुनदेवपुर से जिला पंचायत सदस्य हैं। वह भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी होने के कारण चुनाव प्रचार कर रात में घर लौट रहे थे। वह खुद फार्च्यूनर में पांच लोगों के साथ सवार थे। उनकी गाड़ी के पीछे दो स्कार्पियों में करीब 10 समर्थक चल रहे थे। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ से निकलकर वह तहबरपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार से बमुश्किल दो से तीन मीटर आगे गए होंगे कि हमलावरों ने अपनी बोलेरो संजय के काफिले में घुसा दी। अनहोनी की आशंका हुई तो काफिले के पीछे वाली गाड़ियों के ड्राइवर हार्न बाजार कर हटने का दबाव देने लगे तो बोलेरो सवार गति बढ़ाते हुए अपनी गाड़ी संजय निषाद की गाड़ी के समानांतर चलने लगे। उसी दौरान एक बदमाश तमंचा निकाल कर निशाना बनाने जा रहा था कि संजय के कहने पर ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। उसी दौरान गोली चल गई, लेकिन संयोगवश कोई हादसा नहीं हो सका। वारदात में असफल बोलेरो सवार भागे तो पुलिस को इत्तला देते हुए संजय निषाद बोलेरो सवारों का पीछा करने लगे लेकिन बदमाश निकल भागने में सफल हो गए। हालांकि, तेल खत्म होने के कारण बोलेरो बरामद हो गई है। बकौल संजय निषाद बोलेरो में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। उनमें कई पास असलहे नजर आ रहे थे। पुलिस अब बरामद बोलेरो के जरिए घटना की जांच में जुट गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment