.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ब्रेक बाइंडिंग जाम होने से कैफियत एक्सप्रेस के कोच में लगी आग


गार्ड की सजगता के चलते ट्रेन को रोक कर बड़ा हादसा टला
  

पीछे आ रहीं पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित रहीं


आजमगढ़/फिरोजाबाद। आजमगढ़ से नई दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस में अचानक ब्रेक बाइंडिंग जाम होने से कोच के निचले हिस्से में आग लग गई। जिसे तत्काल ही गार्ड ने अपनी सजगता के चलते ट्रेन को रोक कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया । सूचना पर पहुंची विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रेन में जाम हुई ब्रेक बाइंडिंग को सही कर लगभग पौन घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। 
मंगलवार की अलसुबह कानपुर रेल खंड के रूरा और मैथा रेलवे स्टेशन के मध्य यह घटना हुई। आजमगढ़ से नई दिल्ली जा रही 02225 कैफियत एक्सप्रेस जब अलसुबह 1.20 बजे करीब कानपुर से निकलने के बाद रूरा और मैथा रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची तो अचानक ही ट्रेन के एस-5 कोच की ब्रेक बाइंडिंग जाम हो गई। जिसके चलते ट्रेन की स्पीड भी धीमी होने लगी। ब्रेक बाइंडिंग जाम होने से कोच के नीचे आग लग गई। ट्रेन के गार्ड संजय जैन ने तत्काल ही घटना से रेल अधिकारियों को अवगत कराते हुए रोक लिया। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने ट्रेन की जाम हुई ब्रेक बाइंडिंग को लगभग 45 मिनट की मेहनत के बाद ठीक किया। इसके बाद ही ट्रेन को सुबह 2 बजे करीब गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस घटना के चलते पीछे आ रहीं पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित रहीं। ट्रेन के कोच में जाम हुई ब्रेक बाइंडिंग को समझने में गार्ड की सजगता सामने आई। ट्रेन गार्ड संजय जैन ने तत्काल ही घटना को समझकर ट्रेन को रुकवाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। जिसके चलते गार्ड की सजगता की रेल अधिकारियों ने सराहना की। इस मामले में एनसीआर डिवीजन के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग जाम हुई थी। जिसको टीम ने लगभग 40 मिनट बाद सही कर लिया था। जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment