.

आज़मगढ़: मारवाड़ी युवा मंच ने वर्चुअल मीटिंग में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस



भारी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग कर किया पौधारोपण

आज़मगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच आजमगढ़ शाखा के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम ज़ूम वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के सभी परिवारों के हर आयु वर्ग बच्चे,बड़े,महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं नीम,तुलसी,गुलाब,कढ़ीपत्ता, इंडोर प्लांट्स,ऑक्सीजन देने वाले प्लांट्स लगाते हुए सभी की मुख्य विशेषताओं का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित हुआ जिसमें लखनऊ से ओजिता डालमिया,ओजस डालमिया, इक्षिता त्रिवेदी ने भी प्रतिभाग लिया।
इस मौके पर सभी बच्चों ने पर्यावरण के ऊपर कवितायें भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की गई कि सभी समय समय पर वृक्षारोपण करते रहें। ताकि उनसे हमें वो सभी तत्व मिलते रहें, जिनसे मानव जीवन की रक्षा हो।
आज के कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में ओजस,ओजिता, इक्षिता त्रिवेदी, आशिता, अभिनव ,अक्षत,अनन्त,निष्ठा,मान्या, अवनि, नव्या,ईशान,सिया जालान, दिव्यांश सराफ,हर्ष अग्रवाल आदि बच्चों ने भाग लिया। समाज की महिला शक्ति में बबिता जसरसरिया,सुषमा सराफ,शीनू जालान, श्वेता शर्मा,पायल जालान, एकता अग्रवाल,शिखा अग्रवाल ने भी पौधरोपण किया।
समाज के वरिष्ठ जनों में श्री अशोक खंडेलिया,नवल डालमिया,अजित रूंगटा,रोहित रूंगटा,विष्णु रूंगटा,संदीप सराफ ने भी अपने अपने निवास स्थान पर वृक्षारोपण करके प्रकृति की रक्षा हेतु कदम उठाया। कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी संयोजक सोनू जालान एवं सचिव साकेत शर्म ने दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री प्रत्युष डालमिया,अंकुर रुंगटा,अनुज बैरासिया, अविनाश जालान, अजय जसरसरिया, आकाश बैरासिया,प्रकाश अग्रवाल, संजीव जालान, गोपाल डालमिया,नीरज रूंगटा,शशांक डालमिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment