जहानागंज क्षेत्र में बीते दिनों मतगणना के विवाद में पुलिस पर किया गया था फायरिंग व पथराव
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों मतगणना के विवाद को लेकर उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करते हुए असलहे से फायरिंग के साथ आगजनी की थी। इस घटना के संबंध में जहानागंज पुलिस ने लोगों के खिलाफ नामजद व 150-200 अज्ञात के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। जहानागंज थाना के सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर शाम को इस घटना में वांछित चल रहे एक आरोपित को छतवारा चौराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित इंद्र प्रताप यादव उर्फ जुगनू पुत्र ईश्वरचंद यादव ग्राम कुसरना थाना जहानागंज का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment