.

.

.

.
.

आजमगढ़: सरकारी दुकान से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, दो गिरफ्तार


आबकारी टीम व कंधरापुर पुलिस को मिली सफलता

आजमगढ़: आबकारी टीम व कंधरापुर थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से मंगलवार की शाम सरकारी दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब की बरामदगी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। जनपद के पवई एवं दीदारगंज थाना क्षेत्रों में बीते दिनों नकली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद चैतन्य हुए आबकारी महकमे ने नागरिक पुलिस के सहयोग से जिले में अवैध रूप से बिकने वाले शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने का मन बनाया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम आबकारी टीम व कंधरापुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के आजमपुर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दुकान में रखे गए 200 मि.ली. की 58 सीसी देशी शराब और 52 अदद नकली ढक्कन तथा 15 पेटियों में रखी 810 शीशी अवैध शराब के साथ ही लगभग 16 हजार रुपए बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में देवानंद पुत्र स्व. जगपत ग्राम चंड़ई थाना रानी की सराय तथा कमलेश पुत्र स्व. मोहन ग्राम भेड़िया थाना क्षेत्र दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment