शादी से इनकार करने पर दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने का आरोप
आजमगढ़: जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर घटना की वीडियो बनाने वाला दुराचारी ने शादी से इनकार करने पर बनाए गए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बाबत पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने गुरुवार को दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि बीते वर्ष नवंबर महीने में वह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी युवक उसके घर में घुसकर पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करते हुए उसकी वीडियो बना लिया। लोक लाज के भय से पीड़ित युवती शांत हो गई। नतीजा रहा कि आरोपी युवक पीड़ित युवती पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ बनाई गई अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता ने गंभीरपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। नामजद किए गए आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त करन पुत्र निरंजन गंभीरपुर क्षेत्र के उमरीश्री गांव का निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment